वृक्षारोपण में तेरा योगदान |
सोचो कैसा हमारा भयावह आगामी कल होगा ।
प्राकृतिक संपदा का नित हनन हो रहा है तो,
आगामी जीवन ना इतना भी सरल होगा।
अविराम जंगल का खात्मा होता रहा है तो,
नदारद अवनि का हरित चुनर -आंचल होगा।
एश्वर्य-भोगिता अभिवर्धित अनुसंधान हो रहे है तो,
मुक वन्य -प्राणियों के जीवन में निश्चित खलल होगा।
जीवन -रक्षकों की तौहीन कर रहा है तो,
दमघोंटु प्रदुषण का पीना हमें भी गरल होगा।
असमय बुढापा और घटती उम्र देख रहा है तो,
कल्पनातित दुष्परिणाम भोगकर कितना विकल होगा।
वृक्षारोपण में तेरा योगदान ना रहा तो,
अपने ही हाथों सजा रहा एक मकतल होगा ।
प्राकृतिक संतुलन डाँवाँडोल कर रहा है तो,
देख विध्वंसकारी मंजर तुम्हे भी फजल होगा ।
तनिक भी "सीमा" मंतव्य को समझ रहे है तो,
त्वरित उठाया फैसला-कदम तुम्हारा अव्वल होगा।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सीमा लोहिया W/O श्री विनोद कुमार लोहिया
न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुलिस लाईन के पास
तहसील -झुंझूनू
जिला-झुंझूनू (राजस्थान)