जज्बां देशभक्ति का

जज्बां देशभक्ति का 
औरो के नापाक मंसूबो पर हरदम पानी फिराये रखा है | 
शिशुओं को जज्बां देशभक्ति का घुट्टी में पिलाये रखा है  !

त्याग, बलिदान और शौर्य की गाथा माटी के कण कण में,
मशाल इन्ही जज्बातों की हमने घर घर में जलाये रखा है |

पढिये रणभूमि में शिकस्त देकर लोहा मनवाते योद्धाओं को,
इसमें अतीत के हर पृष्ठ ने अप्रतिम इतिहास रचाये रखा है |

पोषक रहा भ्रातृत्व और विश्वबंधुत्वता प्रेरणा -पूंज सा, 
सबने विश्वगुरु का सर पर ताज तभी तो पहनाये रखा है |

बड़ा गौरवशाली इतिहास रहा है भारतीय संस्कृति का ,
तभी तो पर्यटकों को यु बेपनाह  इस ओर लुभाये रखा है |

पाकर आहट  अग्रगण्य उन्नतिशील कदम- चाप की,
सिहरते आतप ने बैरियों को किस कद्र हिलायें रखा है|

गिराकर मनोबल रण से पहले रूह कंपाते दुश्मन की, 
"सीमा " सन्नद्ध रणबांकुरो का अहसास कराये रखा है |
************************
Avatar
       सीमा लोहिया 
    झुंझूनू (राजस्थान)    

Post a Comment

Previous Post Next Post