II सूखा पीड़ित किसानों पर एक ग़ज़ल II

0
सूखा पीड़ित किसानों पर एक ग़ज़ल
कवी देवमणि पांडेय जी की लिखी एक गजल "सूखा पीड़ित किसानों पर एक ग़ज़ल" आप सभी के लिए पढ़िए और अपना विचार जरूर रखिये !
 
     *****************
मौसम ने क़हर ढाया दहशत है किसानों में ,
दम तोड़ती हैं फ़सलें खेतों-खलिहानों में!


धरती की गुज़ारिश पर बरसे ही नहीं बादल ,
तब्दील हुई मिट्टी खेतों की चटानों में!!


थक हार के कल कोई रस्सी पे जो झूला है,
इक ख़ौफ़ हुआ तारी मज़दूर - किसानों में! 


क्यूं कैसे मरा कोई क्या फ़िक्र हुकूमत को,
पत्थर की तरह नेता बैठे हैं मकानों में!!


अब गांव की आँखों में बदरंग फ़िज़ाएं हैं ,
खिलती है धनक लेकिन शहरों की दुकानों में!


क्यूं रूठ गई कजरी दिल जिसमें धड़कता था,
क्यूं रंग नहीं कोई अब बिरहा की तानों में!!


 
कवि:देवमणि पांडेय

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default