सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !! |
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
तुम सब सो जाओ चैन से, देश को
नुकसान नहीं पंहुचा पायेगा कोई,
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मेरी चिंता मत करो माँ !
मैं खुश हूँ तुम सबको खुश देखकर !
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मेरी चिंता मत करो पापा !
मैं देश को नुकसान नहीं पहुँचने दूंगा !!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मेरे प्यारे बच्चों तुम हमेशा मुस्कुराओ !
और धूम-धाम से दिवाली मनाओ !!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
मैं भारत माँ के इस आँचल को उजड़ने नहीं दूंगा!!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
इस दिवाली भी खुशियो से महकेगा मेरा देश!!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं!!
किसी आतंकी को सफल मैं होने नहीं दूंगा !!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
दुश्मनों के नापाक इरादों को थामे बैठा हूँ मैं
क्योंकि भारत माँ का वीर सैनिक हूँ मैं
मेरे प्यारे देश वासियों तुम सब हमेशा खुश रहो
मेरे प्यारे देश वासियों तुम सब हर त्यौहार धूम-धाम से मनाओ !
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
क्योंकि सरहद पर दिवाली मना रहा हूँ मैं !!
क्योंकि भारत माँ का वीर सैनिक हूँ मै!!
............................................................
Pt Shiva Kant Mishra
जिला उपाध्यक्ष (इलाहाबाद) प्रदेश् कार्यकारणी सदस्य हिन्दू सेना उ0प्र0.