अच्छी भली दुनिया है मेरी उसके बग़ैर |
बोल परिंदे, पर काटूं, आज़ाद करूं !
एक नई तशकील की ख़्वाहिश उभरी है ,
नये सिरे से ख़ुद को फिर ईजाद करूं !!
छोड़े हुए गांव को मुड़ कर क्या देखूं ,
भूले हुए को याद करूं, क्या याद करूं !
मैं ही दूध की नहर निकालूं , चुप तोडूं ,
फूल खिलाऊं , लहजे को फ़रहाद करूं !!
अच्छी भली दुनिया है मेरी उसके बग़ैर ,
बैठे बिठाए क्यूं दुनिया बर्बाद करूं !
मेरी तमन्ना , उसको जी भरकर देखूं ,
उसका हुक्म के मैं भी कुछ इरशाद करूं !!
क्यूं तरजीह न दूं औरों पर ख़ुद को मैं ,
हसबे ज़ुरूरत अपनी ही इमदाद करूं !
वहशते सहरा सांय सांय करती हो ,
शहरे दिल में शहर नया आबाद करूं !!
बोझ बहुत है दिल पर हिज़्र की साअत का ,
किससे दिल का हाल कहूं फ़रयाद करूं !
किस दिल से ये फ़ैसला आख़िर लूं जावेद ,
जिससे ख़ुश हूं , उसको ही नाशाद करूं !!
भावार्थ :- बे दाद-अत्याचार,तशकील -स्वरूप देना,ईजाद-अविष्कार करना , अस्तित्व में लाना,फ़रहाद-जिसने चट्टान काट कर दूध की नहर निकाली ,तमन्ना-इच्छा,इरशाद- कहना,तरजीह-वरियता,हसबे ज़ुरूरत-आवश्यकतानुसार,इमदाद-मदद,वहशते सहरा-रेगिस्तान का भय,हिज़्र की साअत-व्योग के क्षण,नाशाद-दुःख
*********************************
जावेद अकरम
लखनऊ , उत्तर-प्रदेश
आप भी अपनी कविता , कहानियां अन्य रोचक लेख , तथ्य हमें इस
Email: mangaljyoti05@outlook.com पर लिखकर भेज सकते हैं !