भूख भय भ्रस्टाचार

 #भूख....


भूख भय भ्रस्टाचार 
बाबूजी बाबूजी बहुत भूख लगी है...
कमीने भाग यहा से..हाथ पैर सलामत है भीख मांग रहा,कुछ काम धाम करो....
सेठ जी,सेठ जी बहुत काम खोजा.. बहुत बहुत😢
थक गया साब थक गया..
बहुत भूखा हु सेठ
जाते हो या फिर बहादुर देखो जरा.....
तोड़ दो हाथ पैर सेठ तोड़ दो
दिल दिमाग आत्मा तो पहले ही टूट चुकी है...😢
एक शरीर ही तो बचा है,और उस पे ये पेट

#भय...

बहुत भूख लगी है न मुन्नी बहुत...😢
हा भैया..
सोचता हूं बहन किसी दुकान से ब्रेड चुरा लू भाग चलु,कोने में बैठ दोनो खाएंगे...
नही नही मुन्नी नही डर सा लगता है दुकानदार पकड़ लिया तो मार ही डालेगा,और फिर पुलिस के हवाले यानी
हाथ पैर गए काम से....😢

#भ्रस्टाचार ...

चलो पेट ही तो कुछ तो करना पड़े सोचता हूं कुछ कर के दिखाऊ,जो हो रहा वही कर के दिखाऊ...
न इसमें भूख है
न इसमें भय है
जो भी लिप्त है इसमें
वो निर्भय है....
आओ भ्रस्ट बन जाये
देश के लिए न सही
अपने लिए कुछ कर जाए👍

******************************
Avatar
          शत्रुंजय तिवारी 
          दुर्ग ,छत्तीसगढ़  


आप भी अपनी कविता , कहानियां , लेख इत्यादि हमें शेयर या 
इस Email:mangaljyoti05@outlook.com पर भेज सकते हैं !

Post a Comment

Previous Post Next Post