किसी को हिन्दू तो किसी को मुस्लिम बनाकर |
बेवजह चौक-चौराहे पर जात-पात करते हैं !!
दिन की शक़्ल पर एसिड डाल दिया है !
अब थोड़ा खून सा लथपथ ये रात करते हैं !!
किसी को हिन्दू तो किसी को मुस्लिम बनाकर !
सरेआम क़त्ल इंसानों के जज़्बात करते है !!
मज़लूम अपने हक़ की रशीद न माँग बैठे !
तंत्र में पैदा ऐसे ही कुछ हालात करते हैं !!
किसान धूप में झुलस कर मरता है तो मेरे !
हम बारिश की बिसात पर शह और मात करते है !!
वो बच्ची है,कब तलक बोल पाएगी !
भेड़िया बनकर एक और आघात करते हैं !!
रुसवाई,कोफ़्त,घिन्न ने घेर रखा है हर तरफ !
अगली नस्ल को हम अब यही सौगात करते हैं !!
**************************************
सलिल सरोज
B 302 तीसरी मंजिल
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट
मुखर्जी नगर
Mob:-9968638267
Email:-salilmumtaz@gmailcom