उसके चेहरे का गुलाबी हो जाना

उसके चेहरे का गुलाबी हो जाना
कोई कहता है सात दिन और सात रात का पैकेज मतलब प्रेम??
मैं कहती हूं चांदनी रात, एक झूला और हाथ में उसका हाथ मतलब प्रेम।

कोई कहता है पेरिस की खूबसूरत शाम मतलब प्रेम??
मैं कहती हूँ की जब आप उसको अचानक कोई तोहफा 
दो और उसकी आंखों में जो चमक आये वो प्रेम।

कोई कहता है कश्मीर के बर्फीले पहाड़ो में घूमना मतलब प्रेम??
मैं कहती हूं चुपके से उसके बालों में गजरा लगा दो वो प्रेम।।

कोई कहता है स्टाइलिश कपड़े पहनकर अपने साथी के 
साथ घूमना मतलब प्रेम ??
मैं कहती हूँ त्योहारों के दिन दुल्हन की तरह सजी हुई अपनी 
जाना को बिना पलके झुकाएं देखना वो प्रेम।

कोई कहता है उसको गुलाब का फूल देना मतलब प्रेम ??
मैं कहती हूँ सबके सामने एक पल चुरा कर उसको कहना 
"बहुत खूबसूरत लग रही हो जाना " 
और ये बात सुन कर उसके चेहरे का गुलाबी हो जाना वो प्रेम।

कौन कहता है कि उसके सौदंर्य पर कविता लिखना मतलब प्रेम ??
मैं कहती हूँ कि जब वो आपसे दूर हो तब सारी कविताओं में उसको देखना वो प्रेम।

कौन कहता है कि लाज शर्म का परदा खोल कर एक दूसरे को जान पहचान लेना मतलब प्रेम ??
मैं कहती हूं कि सालों बाद भी कही किसी कविता में सिर्फ उसका नाम पढ़ कर शर्मा जाना वो प्रेम।
******************************
Avatar
       अमी व्यास 
अहमदाबाद , इंडिया 

Post a Comment

Previous Post Next Post