Image#01 |
सालों से वो हमारे बीच है लेकिन हमने उसे जानने की न उत्सुकता जताई और ना किसी ने ये सब बताने की हिम्मत की.
मै उठाती हूँ आज परदा .... आप व Aelopecia ( अलोपेसिआ / ऊंदरी / इन्द्रलुप्त / कीड़ा लगना / चाई पड़ना / गंजापन ) के बीच से...!! क्यों कि मैं ६ साल पहले रोज रोज पलपल मरी हु इसकी वजह से...... मुझे ये होने के बाद पता चला कि, कमउम्र में जिसे ये होता है वैसे लडके लडकीयो को life partner नही मिल पाते इसकी वजह से और कई शादीशुदा लोगों की जिन्दगी में भूकंप आये हैं इसकी वजह से..... बहुत अरमानभरी जिंदगिया बरबाद हो रही है..... प्यार की जगह उन्हें एकलता मिलती है. आप ही तय करो की ये डिसऑर्डर की वज़ह से क्यों लाखों अरमान सुलग जाए ??
क्यों जिसके हिस्से ये आया है वो ताउम्र विग / स्कार्फ़ / कैप या घर की चार दीवारी की क़ैद मै रहे ???
ये होना उनकी मर्ज़ी नहीं मज़बूरी है। आओ , आप के आसपास कोई ऐसा है तो उसे हिम्मत दो बिना कोई बंधन खुले आकाश मै उड़ने की।
- ये हेयर रिलेटेड प्रोब्लेम है जिसमे शरीर हेयर ग्रो करने से मना करता है , इन शोर्ट ये शरीर की हेयर बनाने के काम से घोषित की हुई हड़ताल है. yesss , ये ऑटोइम्म्युन डीसीस (autoimmune disorder ) है...... ( डायबिटीज , थाइरोइड ) की तरह !
Image#02 |
१ - Rarest Rare रेरेस्ट रेयर लोगो के फॅमिली के सब सदस्यों को ये genetically जेनेटिकल कारण की वज़ह से आनुवंशिक होता है। ( 7 साल मै मैंने सिर्फ़ दो ( 2 ) ही फॅमिली ऐसे देखे है!..मतलब ये करोड़ो मै एकाद फॅमिली होगा शायद।
2 - दूसरा टाइप ये रैंडम किसी को भी अपनी गिरफ्त मै लेता है!
- इसके 6 पेटा प्रकार है, उसमें ३ मुख्य
१ - ऐलोपेसिआ ईराटा Alopecia Areata (AA) इसमें सर के बाल के बिच बाल्ड (बाल्ड) पैचेज होते है !
२ - ऐलोपेसिआ टोटालिस Alopecia Totalis (AT).इसमें पूरा सर बिना बाल होता है!
३ - ऐलोपेसिआ युनिवर्सलिस Alopecia Universalis (AU). इसमें पुरे शरीर मै कहीं भी बाल नहीं होते है!
- ये जन्म से ले के मौत तक मतलब उम्र के कोई भी पड़ाव मै होता है!
- इसकी शुरुआत सर के कोई भी हिस्से मै राउंड पैच से होती है! ( मै बालों मै हाथ फिरा रही थी तब राउंड फिंगर टिप्स पर बाल की जगह प्रॉपर स्किन का अहसास हुआ था! )
- ये क्यों होता है वो आज तक विश्व मै कोई जान नहीं पाया है!
- आज तक इसके लिए कोई भी औषध मुकर्रर नहीं हो पाया है. इसके लिए मुझे जो औषध से बाल आये उसी के एप्लीकेशन से किसी और को भी हेयर आ जायेंगे वैसा तय नहीं है! ( डायबिटीज व थाइरोइड के सब दर्दी एक दवाई यूज़ कर सकते है , इसके नहीं )
- ये होने से आप की रोजमर्रा लाइफ मै कोई तक़लीफ़ नहीं होती है,आप बिंदास्त जिंदगी जी सकते हो औरो की तरह !
- लड़की को अगर जन्म से या बचपन से ये हुआ है तो उसकी शादीसुदा जिंदगी नॉर्मल लड़कियों जैसे ही बिता सकती है , बच्चे भी स्वस्थ व नॉर्मल होते है वो मैंने खुद देखा है. बिलकुल ऐसा ही viceversa लड़को को लागू पड़ता है!
- ये contiguous या छूने से किसी को लग जाए वैसा डिसऑर्डर नहीं है!
- इसकी वज़ह से शादीशुदा जिंदगी लेशमात्र डिस्टर्ब नहीं होती!
- इसे एक्सेप्ट / स्वीकार करना वो इसके साथ जीने का सब से अच्छा आईडिया है।
- हेयर लॉस/ Aelopecia कैंसर की ट्रीटमेंट मै कीमोथेरेपी की वज़ह से भी होता है पर वो वापस आते है वो बहुधा तय होता है !
- स्ट्रेस / डिप्रेशन इस disorder की बहुत गंभीर साइड इफेक्ट है!Disorder शुरू होते ही ये जिसे हुआ है उसके मनो मस्तक mai छाया रहता है!
- लास्ट बट इम्पोर्टेन्ट बात , इसमें बाल उम्र के किसी भी पड़ाव मै वापस भी आ सकते है और ऐसा कई लोगो के साथ हुआ है , की उन्होंने आशा छोड़ दी हो और बाल फिर से आये हो वो भी बिना कोई दवाई के.....
So just Understand, Accept & Embrace Aelopecians....... क्योंकि उनके पास भी सिर्फ एक ही जिन्दगी है जो कल हो न हो ! 🙏
अन्य जानकारी विकिपीडिआ से -
Read More..अलोपेसिआ (Aelopecia )
**********************************************
अहमदाबाद इंडिया
|