चलो मोहब्बत की बात करते है.......


MJImage#01
चलो मोहब्बत की बात करते है!
**********************

चलो मोहब्बत की बात करते है !
इशारो से ही शुरुवात करते है!!

हमसे तुम जीत नही सकते !
हार गए तो सर कुर्बान करते है !!

जहाँ में बड़ा रुतबा है मेरा !
चोर उच्चके भी सलाम करते है !!

बेवफ़ाई की गलियो मे तुम मेरा नाम पूछना !
नाम पर ही सदके लोग बार बार करते है !!

इतना तो जब है किसी की हमे चाहत ही ना मिली !
फिर भी चाहतो का हम एहतराम करते है !!

जाने वालो को कभी बढ़कर रोका ही नही !
सोचा उन्के ख़्वाब वहीं उनका इंतजार करते है !!

ये वक्त ही है जो धोखा दिला देता है !
वर्ना अल्लाह के बन्दे कब किसी से फ़रेब करते है !!

इश्क जिसने किया वो बेवफा हो ही नही सकता !
हम तो खुदा की खुदाई में इतना यकीं करते है !!

मजबूरियां ही है जो दिल को तोड़ देती है !
टुटे हुए दिल यूँ उनकी सलामती की दुआ करते है !!

इश्क को तो बदनाम कर दिया कुछ राहगीरों ने !
जो आज इस महफ़िल कल उस महफ़िल रातगुजार करते है !!

ईश्क़ की आग जल जाए तो बुझ नही सकती !
जो बुझ जाए उसे कहाँ जमाने सलाम करते है !!

कुछ लोग कहते है बड़ा अच्छा लिखता हूँ मैं !
और कुछ हुस्न की अदाओं पे सवाल करते है !!

मुझसे कहते है इस कलाम में मेरा क्या है !
शुक्र उनका करो जो इस दिल मे तेरे वास करते है !!

***********************










प्रदीप सुमनाक्षर
Delhi ,India 



Post a Comment

Previous Post Next Post