अब हमें इंतेज़ार किस का है

**अब हमें इंतेज़ार किस का है?**
*****************


अब हमें इंतेज़ार किस का है
वज़आदारी श्यार किस का है?
और ये इनकेसार किस का है?

हम नहीं इख़्तियार में अपने .....
फिर भला इख़्तियार किस का है?

उसके आगे बिसात किस की है?
उसके आगे शुमार किस का है?

शाद हैं उसके हिज्र में हम तो
ये दिले बे क़रार किस का है?

क्यूं हमें हो रही है बेचैनी ............?
याद किस की है, प्यार किस का है?

एक ही फूल !! मौसम ए गुल में ?
सच बता? ऐ बहार , किस का है?

कुछ ख़बर है, नसीमे सुबह तुझे 
अब वो ख़ुश बख़्त , यार किस का है?

वो जो था मेरे जां निसारों में 
वो मिरा जां निसार किस का है?

ऐ शिकस्ता दिली बता अब भी
ज़िक्र ये बार बार किस का है?

ये फ़रिशता सिफ़त है कौन यहां?
चश्म ए नम, ग़म गुसार किस का है?

हम ही " जावेद" आने वाले थे?
अब हमें इंतेज़ार किस का है?

*******************










जावेद अकरम
लखनऊ ,इंडिया 

Post a Comment

Previous Post Next Post