आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए



MJImage#01
आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए !
दुनियां में मोहब्बत का भी एक बाजार होना चाहिए !!

गरीबों के आंसुओं का हिसाब होना चाहिए !
नेताओं की दौलत का भी जवाब होना चाहिए !!

बिना मंदिर मस्जिद का भी एक भगवान होना चाहिए!
देश में बेईमानों का भी कोई ईमान होना चाहिए !!

शिक्षा स्वस्थ का बन्द यहां व्यापार होना चाहिए !
हवा पानी पर्यावरण का हर हाल सम्मान होना चाहिए !!

चोर देशद्रोही बलात्कारी को फांसी का इनाम होना चाहिए !
इस धरा पर समान सभी का अधिकार होना चाहिए !!

देश में देश का नही अपमान होना चाहिए !
मातृभाषा ओर मातृभूमि का नही तिरस्कार होना चाहिए !! 

क़ानून व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए !
शासन को हरहाल वतन का वफादार होना चाहिए !!

शहीदों की शहादत पर अभिमान होना चाहिए !
ज्ञान विज्ञान संस्कारों का ख़ूब विकाश होना चाहिए !!

इस जमीन पर स्वर्ग का भी निर्माण होना चाहिए !
आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए !!

***************************











Pradeep Sumnakshar
Delhi, India

Post a Comment

Previous Post Next Post