MJImage#01 |
भारत बंद नहीं होता है !
मरते बहुत असमयिक दंगो मे,
भारत बंद नहीं होता है !!
कहर और तूफांन, सुनामी,
भारत बंद नहीं होता है !
मंदिर मस्जिद के झगडों मे,
भारत बंद नहीं होता है !!
तीन तलाक जैसे मुद्दों पर,
भारत बंद नहीं होता है !
कोई किसी पे बम फेके पर,
भारत बंद नहीं होता है !!
दिन प्रतिदिन बालात्कारों पर,
भारत बंद नहीं होता है !
जे एन यू के नारों पर भी ,
भारत बंद नहीं होता है!!
बेश्या लय की खुली दुकानो पर,
भारत बंद नहीं होता है !
खूलेंआम चाहे ज़हर भी बेंचो,
भारत बंद नहीं होता है !!
राष्ट्रगान, भारत मां के आपमानित होने पर,
भारत बंद नहीं होता और !
धर्म छल रहे बाबाओं पर,
भारत बंद नहीं होता है !!
आतांकी तैयार कर रहे आकाओं पर,
भारत बंद नहीं होता है !
आरक्षण जैसे मुद्दों पर भी,
भारत बंद नहीं होता हैं !!
********************
Karan Tripathi
India