ऐसा होगा हिंदुस्तान


ऐसा होगा हिंदुस्तान 
अश्कों से खाली आंखें
लब पे मुस्कानें झांकें
दिल में प्यार भरा हो
सब रखे सबका मान

ऐसा होगा हिंदुस्तान !
कहो न होगा हिंदुस्तान !

रौशन रौशन हो रास्ते 
सपनों से भरे हो बस्ते
बेखौफ हो बचपन खेले
डर का डेरा हो वीरान

ऐसा होगा हिंदुस्तान !
कहो न होगा हिंदुस्तान !

हर हाथ को काम मिलेगा
सच को ईनाम मिलेगा
पब्लिक चैन से सोएगी
होंगे लीडर हलकान

ऐसा होगा हिंदुस्तान !
कहो न होगा हिंदुस्तान !

न प्यार पे पहरे होंगे
बिन जाति के चेहरे होंगे
इंसान भी गहरे होंगे
न होगी मज़हब की दुकान

ऐसा होगा हिंदुस्तान !
कहो न होगा हिंदुस्तान !

*****************







Anoop Mani Tiwari
Lucknow, India

Post a Comment

Previous Post Next Post