आना है तुम्हारे पास
बस एक बार.....
********************
आना है तुम्हारे पास बस एक बार....
|
मिलना तो है तुमसे एक बार
वर्ना अधूरी रह जायेगी एक आस
अपनी सारी ख्वाहिशों को
यही छोड़ कर आऊँगी
कुछ नई यादें जो लानी है वहां से
बस तुम कोई सवाल मत करना
मेरा ज्यादा ख्याल भी मत रखना
वर्ना लौट नही पाऊँगी
बस देखना है उस कस्तूरी को
जो है तुम्हारे पास
जिसकी सुगंध ने मदहोश कर
खींच लिया था मेरे वैरागी मन को
जाग गई थी इच्छाएं
खुद को खोकर तुम्हे पाने की
क्या ये सिर्फ इच्छा थी
या उस कस्तूरी से कोई
पुराना नाता है मेरा
इन प्रश्नों के उत्तर लेने तो
आना है तुम्हारे पास
बस एक बार.....
********************
वंदना शर्मा
उज्जैन