![]() |
रक्षाबंधन |
![]() |
राजा बली |
![]() |
भगवान श्री कृष्ण |
भविष्य पुराण में एक कथा यह भी है कि वृत्रासुर से युद्ध में देवराज इंद्र की रक्षा के लिए इंद्राणी शची ने अपने तपोबल से एक रक्षासूत्र तैयार किया और श्रावण पूर्णिमा के दिन इंद्र की कलाई में बांध दी। इस रक्षासूत्र ने देवराज की रक्षा की और वह युद्ध में विजयी हुए। यह घटना भी सतयुग में हुई थी!
![]() |
राजा पुरु |
![]() |
चंद्रशेखर आजाद |
यह सुन विधवा रो पड़ी व कहा- "भैया! तुम देश की आज़ादी हेतु अपनी जान हथेली पर रखे घूमते हो और न जाने कितनी बहू-बेटियों की इज्जत तुम्हारे भरोसे है। मैं ऐसा हरगिज़ नहीं कर सकती।" यह कहते हुए उसने एक रक्षा-सूत्र आज़ाद के हाथों में बाँध कर देश-सेवा का वचन लिया। सुबह जब विधवा की आँखें खुली तो आज़ाद जा चुके थे और तकिए के नीचे 5000 रुपये पड़े थे। उसके साथ एक पर्ची पर लिखा था- "अपनी प्यारी बहन हेतु एक छोटी सी भेंट- आज़ाद।"
हमारे त्यौहार बहुत ही अलौकिक और बहुत से मन , भावना , आदर सत्कार और रिश्तो में बंधे हैं ! हमें अपनी परम्पराओ का ऐसे मान बढ़ाना हैं और पालन करना हैं !
***************************
मंगलज्योति
आप भी अपनी कविता , कहानियां और ऐसे रोचक तथ्य हमसे शेयर या
इस Email: mangaljyoti05@outlook.com पर भेज दीजिये !
0 comments: