भारत के इस जगह के लोग राष्ट्रगान नहीं जानते


जम्मीकुंटा
आज हम आपको भारत के एक ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ कोई राष्ट्रगान नहीं जानता था इसका कारण वहां के लोगो को हिंदी ना जानने की वजह से था ! और यह बहुत ही अफ़सोस जनक बात थी !

  भारत के तेलंगाना राज्य में करीमनगर जिले के जम्मीकुंटा जगह के सभी लोग बिलकुल भी हिंदी नहीं जानते थे इसकी वजह से किसी को भी राष्ट्रगान ना याद था ना ही समझ पाते थे ! और इस बात को लेकर वहां के सर्किल पुलिस अधिकारी पी. प्रशांत रेड्डी को बहुत दुःख लगा !

 
   उन्होंने 15 अगस्त 2017 से एक नयी तरकीब लगाई वहां के लोगो को राष्ट्रगान सिखाने और समझाने का ! जम्मीकुंटा के अलग-अलग 16 जगहों पर लाउड स्पीकर लगवा दिए गए और हर रोज अब 7:54 बजे सुबह राष्ट्रगान बजाया जाने लगा !

   अब हर रोज 7 बजकर 54 मिनट पर पूरा जम्मीकुंटा एक साथ जो जहाँ जैसे रहता है वैसे बस गाड़ी, स्कूल के बच्चे , नौकरी वाले सब 52 सेकंड के लिए थम से जाते हैं अपने राष्ट्रगान के सम्मान में और यह नजारा देखते ही बनता हैं !

राष्ट्रगान ना गाने और अनादर करने वालो को इनसे कुछ सीखना चाहिए !

प्रकाश झा सर का एक वीडियो इस पर देखिये !

**********************
      मंगलज्योति 

आप भी अपनी कविता , कहानियां और ऐसे रोचक तथ्य हमसे शेयर या 
Email: mangaljyoti05@outlook.com पर भेज दीजिये !

Post a Comment

Previous Post Next Post