भारत लोकडाउन

भारत लोकडाउन 
कोरोना वाइरस बड़ा घातक है सुन लो मेरी बात, 
कुछ दिनों के लिए टाल दो तुम अपनी मुलाक़ात |

राजस्थान और भारत सरकार ने किया लोक डाउन, 
तुम्हारी सजगता से जल्द बीत जायेगी हर काली रात |

अपनी राष्ट्रभक्ति दिखाने का तुम्हे ये सुअवसर मिला है,
घर से बाहर क्यों निकलो अदृश्य शत्रु लगाये बैठा घात|

जनसम्पर्क पर कस लो तुम कुछ दिन के लिए  लगाम, 
लाजमी हो तो एक मीटर के दायरे से व्यक्त करो जज्बात |

अगर लक्ष्मण रेखा लांघने की ना करोंगे तुम मनमानी ,
तब ही कर पाओगे अनाहुत दुश्मन पर करारा प्रतिघात |

अदृश्य शत्रु का घर में ही छुपकर निष्फल करो हर वार, 
वरना तुम्हे  अगुवा करके होंगे हमले मानव -गात से गात|

बेहतर होगा मानव कौम का समझाने से समझ जाओं ,
वरना तो सहने होंगे पुलिस प्रशासन के डंडे और लात|
****************************************
Avatar
       रचना -सीमा लोहिया
         झुंझूनू (राजस्थान) 

Post a Comment

Previous Post Next Post