कोरोना वाइरस ना कयाम होने दो यारों |
कोरोना वाइरस ना कयाम होने दो यारों |
घर से बाहर समूह संगठनों में ,
अब अपने विराम होने दो यारों|
2.कोरोना के डर से विदेशों में भी,
अपना रहे है अब अपनी संस्कृति |
विश्व गुरूत्व धारित देश के,
लबों पर इब्तिसाम होने दो यारो|
3.हम यम ,नियम,योग करूणा,
शाकाहार को अपनाने वाले है|
कोरोना के डर से ही सही,
विदेशों में अब दुआ सलाम होने दो यारो|
4.भारत के देवालयों में हर रोज,
भक्त चरणामृत में तुलसी का पान करते है|
इस तुलसी की उपयोगिता को,
विदेशों में भी अब सरेआम होने दो यारो |
5.भारत के मंदिर और घरों में,
कपूर, धुप ,लोंग, इलायची से पूजन होता है|
मेरे देश की ऐसी संस्कृति का,
विदेशों में प्रसारित हो गुलफाम होने दो यारों|
6. कोरोना लक्षण के उभरते ही
समय से ही उसकी जाँच करवाओ|
घोषित वैश्विकरण महामारी को ,
फैलने से पहले नाकाम होने दो यारो|
7. सरकारी निर्देशों की पालना में,
कभी कोई कोताही ना की जाये,
सीमा से अधिक फैलीे दहशत से
देश में ना कोहराम होने दो यारों
********************************************
सीमा लोहिया
झुंझूनू (राजस्थान)