समाज नारी सशक्तिकरण

समाज नारी सशक्तिकरण
अगर आप छोटी बच्ची हो तब रंगीन झरने सी चंचल रहो..
अगर आप लड़की हो तो तेज दिमाग रखो..
अगर आप स्त्री हो तब आत्मविश्वास सभर एक अदा ओर छटा रखो..
ओर जब आप उम्रदराज़ महिला हो तब अपने वजूद में एक उत्कृष्ट अंदाज़ रखो..!
नारी जीवन का हर पड़ाव गरिमामय ओर खुमारी से भरपूर होना चाहिए, स्त्री विमर्श में उठती हर कलम को अब तोड़ना है, जब हम बोल रहे है कि हम 21 वी सदी की नारी है तब हमारे हर अंदाज़ हर पहलू से परिवर्तन छलकना चाहिए अबला, बेचारी, लाचार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों को मुँह तोड़ जवाब देना है, हर क्षेत्र में परचम लहराना है।

अपने आस-पास उपेक्षित ओर अनमनी हर लड़की हर स्त्री को कह दो अपना हक छीनना होगा, आज भी समाज में सम्मान को तरसती कुछ स्त्रियाँ है हर लेवल पर गरीब से लेकर उच्च मध्यम परिवार में ओर हाई सोसायटी तक कहीं ना कहीं लड़कीयाँ ओर स्त्रियाँ किसी ना किसी के हाथों प्रताड़ित होती ही रहती है पर अब सीमा लाँघ दो।
हर अदा फ़बती है तुम पर कह दो ज़माने से मेरे कुछ अंदाज साफ़ परिणाम है तुम्हारी तीखी प्रतिक्रिया के, अगर आपको मेरा अंदाज़ पसंद नहीं तो आग लगा दो खुद की सोच को क्यूँकि मेरा अंदाज़ मेरे तेज़ दिमाग ओर ज्ञान की पहचान है।

लड़की ओर औरत की सुंदरता फ़ेशियल की मोहताज नहीं पारदर्शी रूह ओर बुद्धिमत्ता उसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देती है, काबिल ओर सक्षम है आज की नारी अपने पैरों पर खड़ी होकर हर मोर्चे पर एक धुँआधार योद्धा साबित होने का दम रखती है, वो पल कलात्मक होते है जब एक कामयाब औरत बिना किसी दिखावे के अपनी कामयाबी पर इतराती आगे बढ़ रही होती है।

ए लड़की तुझे क्या कहूँ तू वो पौधा है जिस आँगन बोई जाए उस घर में पले वनराई ओर हरियाली, तू सूरज है सबको देना बंद कर कोई तुम्हारी तरक्की की रोशनी को सहारा देने नहीं आएगा, तुझे अपना रास्ता खुद तराशना है अपनी ऊँचाई के मायने तय करो महान लक्ष्य पर ध्यान दो अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो ओर आगे बढ़ो।
तराशे हुए हीरे की कमनीय धार सी ओर मोती की चमकती परत सी स्त्री बनों, हर मर्द की वो दुआ बन जाओ जब सिक्का उछालते समय वो आसमान की तरफ़ देखकर मांगता है।

अब वक्त आ गया है आँखों में बसे सपनो को उड़ान देने का, सिर्फ़ बोलने भर के लिए जो उपमा दी जाती है बेटीयों को काली, चंडी, दुर्गा की अब वो उर्जा खुद के अंदर प्रकट करनेका वक्त आ गया है।
हर लड़की सुरक्षित रहे हर स्त्री को उसका हक मिले तभी समाज नारी सशक्तिकरण का पक्षधर कहलाएगा।
********************
Avatar
   भावना ठाकर बेंगलोर

Post a Comment

Previous Post Next Post